Home अयोध्या यूरिया की कालाबाजारी को लेकर एसडीएम की लगातार छापेमारी ज़ारी 

यूरिया की कालाबाजारी को लेकर एसडीएम की लगातार छापेमारी ज़ारी 

579
0

रुदौली, अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र में इस समय किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या यूरिया खाद को लेकर हो रही है, स्थिति यह है कि शासन व प्रशासन किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकामयाब हो गए हैं। मौजूदा समय में न तो मवई की किसी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध है और न ही किसी निजी दुकान पर है। ऐसे में किसान परेशान नजर आ रहे हैं।किसानों की समस्याओं को देखते हुए रुदौली उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने गुरुवार को कई दुकानों का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण में रूदौली क्षेत्र की अंकुर खाद भंडार खैरनपुर में यूरिया का स्टॉक निल पाया गया। आर के खाद भंडार भेलसर चौराहा स्थित खाद भंडार का उपलब्ध स्टॉक निल रहा, रामदास एंड ब्रदर्स खाद भंडार शुजागंज का स्टॉक निल पाया गया व अजय खाद भंडार शुजागंज के स्टॉक में यूरिया निल पाई गई। बताया कि निजी खाद की दुकानों पर अचानक छापेमारी की गई। खाद की दुकानों के स्टॉक रजिस्टर को चेक किया कि यूरिया खाद कब आई और कितने की किसानों को दी गई।

इससे पूर्व बुधवार को उपजिलाधिकारी व तहसीलदार दिग्विजयसिंह ने मवई क्षेत्र की निजी खाद की दुकानों पर निरीक्षण कर बताया कि यूरिया की बिक्री सुबह शाम में अधिक मूल्य पर किसानों को बेची जाती है। इस शिकायत पर जब छापेमारी हुई तो जायसवाल खाद भंडार रानीमऊ के यहां कमियां मिलने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया बाकी की दो दुकाने बंद मिली और दो खुली पाई गई।

Leave a Reply