Home अयोध्या ट्रक व कंटेनर में भिड़ंत, एक घायल, एक घंटे रहा हाइवे जाम 

ट्रक व कंटेनर में भिड़ंत, एक घायल, एक घंटे रहा हाइवे जाम 

837
0

भेलसर, अयोध्या। थाना पटरंगा क्षेत्र की हाइवे चौकी अन्तर्गत बाकरपुर गांव के निकट बीती देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक व कंटेनर में भिड़न्त हो गई, जिसमें कन्टेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची थाना पटरंगा की पुलिस ने घायल कन्टेनर चालक को सीएचसी मवई भिजवाया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक हाइवे जाम रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र की हाइवे चौकी अन्तर्गत बाकरपुर के समीप बीती देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रक के सामने अचानक एक सांड के आ जाने के कारण ट्रक सांड से टकरा गया। सांड की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे कंटेनर संख्या पीबी १३ एके ९०१५ ने अज्ञात ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्टेनर का अगला हिस्सा काफी छतिग्रस्त हो गया जिसमें कन्टेनर चालक बुरी तरह फंस गया।

वहीं अज्ञात ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेन्द्र विक्रम सिंह साथ में एसआई अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुँच कर कड़ी मश्क्कत के बाद कन्टेनर में फंसे चालक मोहम्मद इकराम पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी ग्राम कमहेड़ा थाना थनसरांय मुजफ्फरनगर को निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिय।

इस दौरान लगभग एक घंटे तक हाइवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने एनएचआई की क्रेन मंगा कर कड़ी मश्क्कत के बाद छतिग्रस्त वाहन को रोड से हटवाकर यातायात को चालू करवाया। इस घटना के सम्बन्ध में हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है । क्षतिग्रस्त कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है, अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply