Home अयोध्या अमानीगंज बाजार में फूटा कोरोना बम, मचा हड़कम्प

अमानीगंज बाजार में फूटा कोरोना बम, मचा हड़कम्प

326
0

अमानीगंज, अयोध्या। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में मोहम्मदपुर गाँव के अमानीगंज बाजार में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कम्प मच गया। चिन्ता की बात है यह है कि पॉजिटिव पाये गये दोनों व्यक्ति दुकानदार है जिनमें एक होटल चलाता है तो दूसरा जनरल स्टोर चलाता है। जहाँ पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। और दोनों के प्रवास की कोई हिस्ट्री भी नहीं है ऐसे में कैसे और किससे संक्रमित हो गये इसकी कोई जानकारी भी नहीं है। ऐसें में अमानीगंज बाजार में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक जाँच में एक की अपने परिवार के सात सदस्यों के सम्पर्क में आने तो दूसरे को चौदह परिवारीजनों के सम्पर्क में आने की पुष्टि हुई है।

इसके पहले मोहम्मदपुर से सटे डूड़ी गांव में 12 पॉजिटिव केस पाये जा चुके है अकेले डूड़ी गाँव में 12 पॉजिटिव केस पाये जाने और अब मोहम्मदपुर में दो पॉजिटिव केस पाये जाने से समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर अमानीगंज बाजार सहित समूचे डूड़ी गांव को पहले ही सील किया जा चुका है। डूड़ी गांव में 12 पॉजीटिव केस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अमानीगंज बाजार के 55 लोगों की रेंडम सेंपलिंग की थी उन्हीं में से दो लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए।

हालांकि डूड़ी गांव के चार लोग सोमवार को ही कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंच चुके हैं। खण्ड़ासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संतोष सिंह ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजों को झुनझुनवाला कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है। तथा संपर्क में आए हुए परिजनों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है। सोमवार को संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्तियों के प्रवास की कोई हिस्ट्री नहीं है।

Leave a Reply