Home अयोध्या अमानीगंज बाजार में प्रकटे कोरोना यमराज, लोगों को घर से न निकलने...

अमानीगंज बाजार में प्रकटे कोरोना यमराज, लोगों को घर से न निकलने की दी धमकी 

392
0

अमानीगंज, अयोध्या। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत अमानीगंज बाजार में आज़ अचानक कोरोना यमराज दिखे। कोरोना यमराज अपने साथी के साथ पूरे बाजार में गर्जना करते हुए घूम रहे थे, और जनता को आगाह कर रहे थे कि हम कोरोना यमराज हैं, हम किसी के घर के अन्दर नहीं आते परन्तु अगर कोई हमें अपने घर के बाहर बिना किसी समुचित कारण के घूमता मिला तो उसे हम कदापि नहीं बख्शेंगे।

खतरनाक चीनी वायरस कोविड १९ आज़ वैश्विक महामारी बन चुका है। उक्त वायरस से लोगों की जान बचाने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों को थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में लोक कलाकारों के द्वारा एक अनोखी पहल की गई और कहा कि हे धरती वासियों सुनो मैं कोरोना यमराज हूं। मैं रोड पर रहता हूं, घर के बाहर रहता हूं, मैं अंदर नहीं आऊंगा पर बाहर मैं तुमको नहीं छोडूंगा और खून चूस लूंगा। किसी से हाथ न मिलाना न ही गले लगाना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना। जान है तो जहान है, और घर के अंदर ही रहना बिना वजह घर से बाहर ना निकलना।

प्रख्यात लोक कलाकार रणविजय अपने साथियों के साथ कोरोना यमराज का स्वांग धारण किए हुए थे। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के उपायों को विस्तार से जनता को बता रहे थे और उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि साबुन से हर व्यक्ति अपना- अपना हाथ धोते रहें एवं मास्क अथवा गमछे से मुंह को ढके रहें और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। बाजार वासियों ने भी अपने घरों की छतों से पुष्प यमराज और उनकी टीम पर पुष्प वर्षा की। जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की एवं पुलिस का स्वागत किया। उक्त अवसर पर रामकृपाल गुप्ता, अमरनाथ कौशल, मोनू कसौधन, अनिल, अमर नाथ, दिनेश, राम जी, लल्ला कसौधन, छेदी गुप्ता, लछोटे कसौधन, सतीश कसौधन, राम नरायन उर्फ पिन्टू तथा राधारमन आदि व्यवसायियों के साथ थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम शंकर पांडेय, विजय सोनी, हमराही सिपाही दिनेश यादव, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम शंकर यादव, अभिषेक, संदीप, अरुण कुमार, उमेश यादव एवं महिला टीम की सिपाही रेनू सिंह, अनुपम पटेल, ममता, दीपिका सिंह, रेखा और खुशबू तथा प्रधान संघ के अध्यक्ष बबलू सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मदपुर बबलू सिंह और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply