Home अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के हालात बेकाबू 

नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के हालात बेकाबू 

210
0

अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के हालात बेकाबू हो गए हैं। शहर में इस महामारी की रफ्तार पर ब्रेक लगा पाने में प्रशासन नाकाम है। शासन की ओर से लगाया गया दो दिनों का लॉकडाउन भी निष्प्रभावी है। धर्मनगरी होने के नाते अनलॉक होते ही श्रद्धालुओं का अयोध्या आना शुरू हो गया, संक्रमण बढ़ने के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। अब स्थितियां यह हो गई हैं कि कौन कहां से कैसे संक्रमित हो रहा है इसका पता ही नहीं चल पा रहा है। हालात ऐसे हैं कि जिले में मिलने वाले मरीजों की कुल संख्या में आधे से अधिक शहरी क्षेत्र से निकल रहे हैं।

शहर के मुकाबले गांव में संक्रमण की रफ्तार काफी कम है। हाल ही में गांव में संक्रमित हुए अधिकांश मरीज ऐसे रहे, जिनका किसी न किसी रूप में शहर आना-जाना रहा है। यही नहीं प्रशासन के आंकड़े भी बताते हैं कि गांवों में स्थिति काफी नियंत्रित है, जबकि शहर में स्थिति सामुदायिक संक्रमण की तरह है। शहर में संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए टेस्टिग बढ़ाने के लिए दस स्टैटिक बूथों की स्थापना की गई है। बूथों पर कर्मचारियों की कमी आड़े न आने पाए इसके लिए नगर निगम के कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। अन्य विभाग के कर्मियों की भी मदद ली जाएगी। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जानकरों की माने तो रेंडम सैंपुलिग बढ़ाने के लिए बाजारों में तथा प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्डों में जांच के लिए टीम तैनात किए जाने की जरूरत है। इन दिनों वायरल फीवर भी तेजी फैल रहा है।ऐसे में आवश्यक है कि टेस्टिग के साथ ट्रेसिग और ट्रीटमेंट को बढ़ाया जाए।

Leave a Reply