मुख्यमन्त्री पोर्टल पर की गई शिकायत
अमानीगंज-अयोध्या। विकासखण्ड अमानीगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत अटेसर मजरे रेवली में अपात्रों को आवास आवंटन का मामला प्रकाश में आया है। उक्त ग्राम सभा निवासी जगजीवन पुत्र दयाराम, जयचंद्र पुत्र रामअवध व हरीश चंद्र पुत्र शिव प्रसाद आदि के द्वारा विगत १९/०९/२०१९ को मुख्यमन्त्री पोर्टल पर उक्त आशय की शिकायत की गयी।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान प्रतिमा यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ने अपने अपात्र चहेतों को आवास दे दिया और पात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। प्रार्थी गण अनुसूचित जाति के अत्यंत गरीब व भूमिहीन व्यक्ति हैं और उनके पास मजदूरी के अलावा कोई पेशा नहीं है । प्रार्थी गण के पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। प्रार्थी गण किसी तरह अपने परिवार के साथ छप्पर में जीवन यापन कर रहे हैं । प्रार्थी गण के पास मिट्टी का मकान था जो २०१८ में भारी बारिश के कारण ढह गया था।
तहसील प्रशासन मिल्कीपुर के द्वारा प्रार्थी को २०१८ में रुपये ३२०० के दो चेक अहेतुक सहायता के रुप में प्रदान किया गये थे। प्रार्थी गण को पूर्ण रूप से पात्र होते हुए भी अभी तक उन्हें कोई सरकारी आवास मुहैया नहीं कराया गया, जिसकी वजह से प्रार्थी गण काफी आहत व परेशान हैं। ग्राम पंचायत अटेसर की ग्राम प्रधान प्रतिमा यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज द्वारा राजकरन पुत्र रामआनंद सहित कई अपात्रों को पात्रता सूची में शामिल करते हुए आवास दिया जा रहा है, लेकिन प्रार्थी गण के लिए पात्रता सूची में कोई जगह नहीं है। जबकि प्रार्थी गण का मकान २०१८ में भारी बरसात के कारण पूरी तरह से गिर कर नष्ट हो गया था।
जब इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उक्त अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। समाचार लिखे जाने तक कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया फिर भी वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। जब इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं स्वयं मौके पर ग्राम पंचायत अटेसर एक सप्ताह पहले आवास की जांच करने गया था और जो दो व्यक्ति अपात्र थे उनका नाम सूची से काट दिया गया है और अगर शिकायतकर्ता पात्र होंगे तो उन्हें भी आवास का आवंटन जरूर कराया जायेगा।