Home अयोध्या विद्युत करेंट की चपेट में आने से दंपति की दुःखद मौत, बेसहारा...

विद्युत करेंट की चपेट में आने से दंपति की दुःखद मौत, बेसहारा हुए पांच बच्चे 

564
0

कुछ ही दिन पहले सड़क दुर्घटना में हुई थी भाई की मौत …

कुमारगंज-अयोध्या। पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही के चलते पांच बच्चे अनाथ हो गए । स्टे वायर में विद्युत करेंट उतरने से किसान दंपति की असामयिक मौत हो गई। रविवार की सुबह बवां गांव का पूरे झलिहन अचानक मासूमों की चीत्कारों गमगीन हो उठा। लोग अभी बिस्तर भी नहीं छोड़े थे कि गांव के पश्चिम से रोने पीटने की आवाज ग्रामीणों के कानों में सुनाई दी, जो जहां था वहीं से उस तरफ भागा जिधर से करुण क्रन्दन की आवाज आ रही थी। जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि गांव के ओम प्रकाश तथा उनकी पत्नी मिथिलेश बेहोश होकर खेत में पड़ी हैं। वहीं पास मे उनकी बेटियां चिल्ला – चिल्ला कर अम्मा बाबू को बचा लेने की गुहार लगा रही थी। वहां मौजूद एक अन्य ग्रामीण खेत में लगाए गए कटीले तारों में करेंट उतरने की बात सबको बता रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में दंपति को लेकर अस्पताल भागी, जहां बेहोश दंपति को मृत घोषित कर दिया गया। दंपति की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची चारों तरफ कोहराम मच गया। किसी को मौत वाली बात गले ही नहीं उतर रही थी। पल भर में एक हंसता खेलता किसान का परिवार अनाथ हो गया। मृतक अपने पांच बच्चों का भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके करता था। सबसे बड़ा बेटा सोनू बीस वर्ष, शिवानी, मोहनी, अंतिमा व सबसे छोटी बेटी पांच साल की महिमा पर से माता – पिता का साया उठ गया। इन सबकी देखभाल की जिम्मेदारी अब भाई सोनू पर ही है। वह भी पिता के साथ खेत के काम में हांथ बंटाता था।

गांव की धमसा देई व राजू बताते हैं कि रोज सुबह ही ओम प्रकाश तथा उनकी पत्नी खेत में काम करने के लिए जाती थी वे दोनों बहुत ही मिलनसार व मेहनती थे। बताते-बताते उनकी आंखे भर आई आती हैं। उप खण्ड अभियंता मिल्कीपुर ऋषिकेश यादव बताते हैं कि खंभे से एक अन्य उपभोक्ता का तार जोड़ा गया था जो कटकर स्टेवायर से छू गया तथा खंभे से सटाकर खेत की रखवाली के लिए लगाया गया कटीला तार खंभे से टच कर रहा था, जिसके चलते उसमें करेंट आने से किसान दंपति की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply