अयोध्या। कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कचहरी को फिर एक दिन के लिए गुरुवार को सील कर दिया गया है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने जारी किया है। इसी के मद्देनजर जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देश पर दीवानी न्यायालय को भी गुरुवार को सील रखने का आदेश दिया गया है। विकल्प के तौर पर सदर तहसील से चलाई जाएंगी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. सुनील कुमार सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमन तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता सदर तहसील में स्थापित वर्चुअल अदालत के कक्ष से अर्जेंट मामलों में बहस कर सकेंगे।यह सुविधा सिर्फ आवश्यक मामलों के लिए है। अन्य मामलों में सामान्य तिथि घोषित की गई है। किसी को कचहरी आने की अनुमति नहीं है। न्यायिक अधिकारी अपने आवासीय कक्ष से लैपटॉप के माध्यम से मुकदमों की बहस सुनकर आदेश पारित करेंगे।