Home अयोध्या ट्रांसफर आदेश न मानकर मिल्कीपुर सर्किल के दरोगाओं ने पेश कर दी...

ट्रांसफर आदेश न मानकर मिल्कीपुर सर्किल के दरोगाओं ने पेश कर दी मिसाल 

376
0

कुमारगंज थाने में कई वर्षों से जमे एक दरोगा सहित खंडासा थाने के एक दरोगा ने एसएसपी के ट्रांसफर आदेश को हवा में उड़ाया

खंडासा थाने में बतौर चौकी प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद भी थाने से नहीं जाना चाहता दरोगा

दो – दो बार ट्रांसफर आदेश होने के बावजूद भी थाने में जमा है दरोगा रामप्रकाश त्रिपाठी

मिल्कीपुर, अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा निर्गत किए गए ट्रांसफर आदेश को मिल्कीपुर सर्किल के थानों में तैनात कई दरोगा कतई मानने को तैयार नहीं है वह अपनी जिद के आगे अपने उच्चाधिकारी का आदेश का अनुपालन करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिसके चलते विभाग की जमकर किरकिरी भी हो रही है और विभागीय अधिकारी है कि ऐसे लापरवाह और बेअंदाज मातहतो पर दंडात्मक कार्यवाही भी नहीं अमल में ला पा रहे।
बताते चलें कि तत्कालीन एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात 22 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए ट्रांसफर आदेश निर्गत कर दिया था। जिस के क्रम में उप निरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी को थाना कुमारगंज से थाना हैदरगंज में नवीन तैनाती दी गई थी। और मिल्कीपुर सर्किल के ही खंडासा थाने के कंधई कला पुलिस चौकी पर बतौर चौकी प्रभारी तैनात उप निरीक्षक रणजीत सिंह यादव को चौकी से हटाते हुए जिले के गोसाईगंज थाने में नवीन तैनाती दी गई थी। एसएसपी के आदेश के बाद खंडासा थाना के कंधई कला चौकी प्रभारी के रूप में नवीन तैनाती पाए उप निरीक्षक वीरेंद्र सरोज ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। यही नहीं आदेश जारी होने के बाद ट्रांसफर की जद में आए अधिकांश निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों ने अपने नवीन तैनाती के क्रम में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया किंतु कुमारगंज थाने में कई वर्षों से जमे उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी और खंडासा थाने की कंधई कला चौकी प्रभारी पद से हटाए गए उप निरीक्षक रणजीत सिंह यादव को को एसएसपी द्वारा दिया गया ट्रांसफर आदेश रास नहीं आया और थाने में अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रहे उक्त दरोगा ने एक माह बीत जाने के बावजूद भी एसएसपी के ट्रांसफर आदेश का अनुपालन करना मुनासिब नहीं समझा। सबसे मजे की बात तो यह है कि दरोगा राम प्रकाश त्रिपाठी का इसके पूर्व भी स्थानांतरण जनपद के किसी अन्य थाने के लिए हुआ था किंतु उस आदेश को भी उक्त वे अंदाज दरोगा ने हवा में उड़ा दिया था। ट्रांसफर आदेश जारी होने के लगभग 1 माह से ज्यादा बीत गए किंतु अपने उच्चाघिकारी के आदेश का अनुपालन न करने वाले दरोगाओं की करतूतों को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुमारगंज और खंडासा थाना क्षेत्र में कुछ खास बात जरूर है जिसके चलते दरोगा राम प्रकाश त्रिपाठी का कुमारगंज थाने से तथा दरोगा रणजीत सिंह यादव का खंडासा थाने से मोहभंग नहीं हो रहा है। बताते चलें कि सबसे पहले कुमारगंज थाने के दरोगा राम प्रकाश त्रिपाठी ने अपने उच्च अधिकारी के आदेश का कंप्लायंस ना करने की एक नजीर पेश की और उसी तर्ज पर खंडासा थाने के ट्रांसफर सुदा दरोगा ने भी एक दूसरी मिसाल पेश कर दी ऐसे चर्चित दरोगा अब पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के पद की मर्यादा को भी शर्मसार कर रहे हैं।

Leave a Reply