हैरिंग्टनगंज,फैजाबाद …
नरेन्द्र देव डीएवी कुमारगंज फैजाबाद विद्यालय के एक दिव्यांग बस चालक की लापरवाही के चलते विद्यालय से घर छोड़ते समय अछोरा ग्रामसभा के पूरे कोकलत तिवारी के पास कक्षा एक के छात्र देवांश शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी पलिया लोहानी के सिर के ऊपर से बस गुज़र गयी, जिससे उक्त छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है एवं पूरे क्षेत्र में इस दुःखद घटना से मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छात्र उसी बस में सवार था, चालक के द्वारा अचानक ब्रेक मारने की वजह से छात्र नीचे गिर गया और बस छात्र के ऊपर से गुज़र गयी। उक्त बस में मौजूद बच्चों के अनुसार ड्राइवर बस से उतरकर छात्र को हिलाकर देखा जब उसे लगा कि बच्चे की मौके पर मौत हो गयी है तो चालक बच्चों से भरी बस को पूरे कोकलत तिवारी गांव के पास छोड़कर भाग गया। बस में मौजूद बच्चों के अनुसार चालक एक हाथ से विकलांग है फिर भी उसे विद्यालय की बस चलाने के लिए चालक के पद पर रख लिया गया है। एक बच्चे ने बताया कि वह बस इस तरह चलता था कि बस में मौजूद बच्चे अक्सर चोट खा जाते थे, कई बार बच्चों द्वारा प्रधानाचार्य से शिकायत भी की गयी, फिर भी चालक के ऊपर कोई कार्यवाही करने के बजाय बच्चों को ही चुप करा दिया जाता था। एक छात्र के अनुसार मौके पर वह स्टेयरिंग छोड़ रखा था। डी.ए.वी. के प्रधानाचार्य से कई बार स्थानीय नागरिकों द्वारा भी शिकायत किए जाने के बावजूद भी विद्यालय प्रशासन द्वारा उक्त चालक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। छात्र पलिया लोहानी गांव के दुर्गा प्रसाद शर्मा का लड़का है, दुर्गा प्रसाद शर्मा सेना में कार्यरत हैं।
इनायतनगर थाने के प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा कराया जा चुका है और उक्त चालक की तलाश जारी है ।