जनौरा-अयोध्या। ख़ूबसूरत मौसम में नहाने का आनन्द लेना तीन किशोरों के लिए प्राणघातक बन गया। भोर से छायी बदली और धीरे-धीरे चलती ठण्डी हवाओं में तीन मित्रों ने गिरिजा कुण्ड, जनौरा के पक्के सरोवर में नहाने की योजना बनायी, तीनों मित्र गिरिजा कुण्ड पहुंचे और स्नान का आनन्द लेने लगे। इसी बीच दो युवक जब डूबने लगे तो तीसरे ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और इसी प्रयास में तीसरा युवक भी कुण्ड में डूब गया। आस-पास के तैराकों ने कुण्ड में छलांग लगाकर डूब रहे युवकों को निकालने का प्रयास किया परन्तु तबतक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिजा कुण्ड में अक्सर स्नान करने वाले १८ वर्षीय राहुल पुत्र वंशराज निवासी नाका चुंगी, कुणाल यादव पुत्र राजितराम यादव मूल निवासी धन्नी का पुरवा रौनाही जो पहाड़गंज मोहल्ला स्थित अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था तथा प्रखर जायसवाल पुत्र बिन्देश्वरी प्रसाद निवासी मोहल्ला बल्लाहाता जनौरा पहुंचे और सरोवर में नहाने लगे। स्नान के दौरान ही कुणाल यादव व प्रखर जायसवाल डूबने लगा तब राहुल ने दोनों को बचाने का प्रयास तो किया लेकिन इस प्रयास में वह भी डूब गया। तीनों युवकों के डूबने से हाहाकार मच गया और कुछ तैराकों ने सरोवर में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया परन्तु विफल रहे। घंटो प्रयास के बाद तीनों युवकों का शव कुण्ड से बाहर निकाला जा सका। तीनो युवकों की मौत की खबर पाते ही तुरन्त उनके परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
पुलिस तीनों युवकों के शव लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों के कुण्ड में डूबने की सूचना पाकर नगर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अभिचल प्रताप, सीओ अरविन्द चौरसिया और कोतवाली नगर प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा विलखते परिजनों को सांत्वना दी।