Home अयोध्या महानगर युवक काँग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस...

महानगर युवक काँग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को सौंपा ज्ञापन

461
0

अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर शहर में आयोजित रोड शो में जेबकतरों व चोरों के द्वारा बड़े स्तर पर लोगों के मोबाइल, पर्स, नगदी एवं महत्वपूर्ण कागजात गायब कर दिए गए थे। इसी संदर्भ में युवा काँग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार को इस पूरे घटना के बारे में बताया कि नवीनमंडी से हनुमानगढ़ी अयोध्या तक बने हर स्वागत स्थल पर जेबकतरों व चोरों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिनके साथ यह घटना घटी है कि उनमें से बहुत से लोगों ने अपने नजदीकी चौकी/थाने में इसकी शिकायत व एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।

करन त्रिपाठी ने बताया कि यह बहुत बड़ा गिरोह है जिन्होंने न केवल इस रोड शो के आयोजन में ही घटना को अंजाम दिया है बल्कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही चोरी, छिनैती व अन्य आपराधिक घटनाओं में इस गिरोह का हाथ हो सकता है। इस घटना से आम जनमानस में काफी आक्रोश है। अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार से इस बड़े गिरोह में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों को टीम बनाकर दबिश देने का आदेश जारी किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश करेगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में महानगर उपाध्यक्ष डॉ विनोद गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष अवध किशोर तिवारी, आरिफ आब्दी, शाहरुख काजी, मुन्ने बाबू खां, कंचन कनौजिया, गौतम कनौजिया , शाहबाज़ खान व दीपू तिवारी के साथ अन्य कई कांग्रेसी जन मौजूद रहे ।

Leave a Reply