Home अयोध्या आम आदमी के सुख-दुख में हुई भागीदारी का हिसाब दें उम्मीदवार –...

आम आदमी के सुख-दुख में हुई भागीदारी का हिसाब दें उम्मीदवार – राजन पाण्डेय 

564
0

अयोध्या- अयोध्या ( फैजाबाद ) लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी राजन पाण्डेय ने कहा है कि जो प्रत्याशी पूरे पांच साल गरीबों के सुख-दुख में कभी दिखाई नहीं पड़े अब वे जिले के संपूर्ण क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की बात कह रहे हैं। ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि कहलाने तक का हक नहीं है। जनपद की गरीब शोषित और सम्मानित जनता के सुख-दुख में शामिल न हो करके इन जनप्रतिनिधियों ने राजधर्म का दुरुपयोग किया है और कोरे वादे करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आने वाले चुनाव में जनता इनको अवश्य सबक सिखाएगी।

जनपद के विभिन्न ग्रामों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क के दौरान मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से अविभूत दिख रहे समाजसेवी राजन पाण्डेय ने कहा कि अब फैजाबाद की जनता झूठे वादे करने वालों को तो समझ ही चुकी है और आने वाले चुनाव में उनके बहकावे में नहीं आयेगी। उन्होंने राजनैतिक दलों से इस बात का जवाब मांगा की जनता के बीच में प्रत्याशी बनाए गए उनके प्रतिनिधियों ने कितना काम समाज के लिए किया है? और लोगों के दुख दर्द में कितनी भागीदारी निभाई है?

उन्होंने इस बात का दावा किया कि चुनाव जीतने के बाद समाज सेवा और लोगों की मदद करने के काम में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी। सांसद निधि और वेतन का पूरा पैसा गरीबों की मदद के लिए समर्पित होगा। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पूरी तन्मयता से काम किया जाएगा।

Leave a Reply