Home अयोध्या शिकायत के बावजूद भी जांच अधिकारियों के कानों में नहीं रेंगती जूं

शिकायत के बावजूद भी जांच अधिकारियों के कानों में नहीं रेंगती जूं

563
0

फैज़ाबाद। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा घाटमपुर के ग्रामीण कार्ड धारकों ने अपनी ग्रामपंचायत के कोटेदार की करतूतों से आजिज आकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर और तहसील पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों में कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज विकासखंड के ग्रामपंचायत घाटमपुर के विभिन्न योजनाओं के दर्जनों कार्ड धारक ग्रामीणों ने कार्डधारक मंगरु प्रसाद के नेतृत्व में शिकायती प्रार्थना पत्र दे कर आरोप लगाया है कि कोटेदार जगन्नाथ द्वारा विगत जनवरी 2018 से आज तक पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को खाद्यान्न एवं केरोसिन बराबर नहीं दिया जा रहा है प्रतिमाह कम से कम 100 कार्ड धारकों को कोटेदार यह कहते हुए खाद्यान्न नहीं देता कि वितरण के लिए आया खाद्यान्न गेहूं और चावल खत्म हो गया है । कार्ड धारकों से अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाता है और कहता है जाओ अब अगले महीने में मिलेगा, जब खत्म हो गया है तो हम कहां से देंगे जहां शिकायत करना हो जाकर करो, इसके अलावा केरोसिन और खाद्यान्न वितरण में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य भी कोटेदार द्वारा वसूला जाता है तथा निर्धारित मात्रा से प्रत्येक कार्ड पर 1 किलोग्राम से 3 किलोग्राम तक खाद्यान्न कम दिया जाता है, कोटेदार द्वारा वितरण में जमकर अनियमितता बरती जा रही है, ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार जगन्नाथ एक दबंग तथा प्रभावशाली व्यक्ति है, वितरण में अनियमितता सहित तमाम आरोपों के चलते उक्त कोटेदार का कोटा लाइसेंस तहसील प्रशासन द्वारा पहले भी निरस्त किया जा चुका है …

Leave a Reply