Home अयोध्या धंस गया राम की पैड़ी का प्लेटफॉर्म, दो कांवड़िए घायल

धंस गया राम की पैड़ी का प्लेटफॉर्म, दो कांवड़िए घायल

518
0

अयोध्या। गुरुवार को सायं सरयू तट की ओर के मार्ग से जुड़ा राम की पैड़ी का प्लेटफार्म धंस गया। उस समय प्लेटफार्म से कांवड़ियों का जत्था गुजर रहा था। कुछ कांवड़िए दौड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे, इसी बीच उनके नीचे की जमीन धसक गई। ऐसे में बल खाकर गिरे दो कांवड़ियों में से एक की नाक में चोट लग गई और दूसरे के पैर का नाखून उखड़ गया। युवा समाजसेवी रितेश दास ने बाइक से घायलों को श्रीराम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

इस घटना से राम की पैड़ी के कायाकल्प के प्रयासों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। समाजसेवी रितेश दास का आरोप है कि राम की पैड़ी के नवनिर्माण में घटिया क्वालिटी का पत्थर प्रयुक्त हो रहा है और निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। यह घटना इसी का दुष्परिणाम है। पूर्व में अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्त सहित सत्तारूढ़ दल के लोग भी पैड़ी के नवनिर्माण की गुणवत्ता का सवाल उठा चुके हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब राम की पैड़ी दुर्घटना की कारण बनी है।

लोकार्पण के दो साल बाद ही परिक्रमार्थियों के जत्थे का दबाव सहने में असमर्थ पैड़ी की एक पुलिया धंस गई थी और इस दुर्घटना में दर्जन भर के करीब श्रद्धालुओं की जान गई थी।  फिलहाल, मौजूदा श्रावण मेला के दौरान भी राम की पैड़ी चुनौती बन गई है। अभी तो मेला की शुरुआत है, अगले २० दिनों के बीच श्रद्धालुओं की संख्या और दबाव में कई गुना का इजाफा होगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि पैड़ी की सतह पुन: दुर्घटना का कारण न बने।

Leave a Reply