अयोध्या, उत्तर प्रदेश। मण्डल कारागार अयोध्या में ढोलक की थाप एवं मंजीरे की धुन पर वैश्विक महामारी कोरोना पर भोजपुरी गीत गाये गये। मण्डल कारागार में हत्या के जुर्म में फांसी की सजा पाए सजायाफ्ता कैदी ने मण्डल कारागार में महफिल सजाकर मजीरा और ढोलक की थाप पर कोरोना पर खुद का लिखा भोजपुरी गीत “मिले खातिर जिन बेकरार केहू होला, कोरोना में लोगवा बीमार खूब होला…” गाया। फांसी की सजा पाए सजायाफ्ता कैदी रामगोपाल सैनी के उक्त भोजपुरी गीत पर जेल में निरुद्ध कैदी भी खूब झूमे।
कारागार के कर्मचारियों के संग मण्डल कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार ने भी उक्त कोरोना गीत का जम कर आनन्द लिया। हत्या के जुर्म में फांसी की सजा पाया कैदी रामगोपाल सैनी अंबेडकरनगर का रहने वाला है। मां-बाप, पत्नी व बच्ची की हत्या जुर्म में उसे फांसी की सजा हुई है, जिसकी ज़मानत के लिए अपील उच्च न्यायालय में चल रही है।