Home अयोध्या विवादों से घिरे खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकांत मौर्य निलम्बित

विवादों से घिरे खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकांत मौर्य निलम्बित

251
0

बीकापुर, अयोध्या। शिक्षिका सीमा खान को सेवानिवृत्त न कर दो महीने के भुगतान को लेकर करीब एक पखवारे पहले सुर्खियों में रहे खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)गायत्री देवी ने निलंबित कर दिया। मानवीय चूक बता कर बचाए गए एबीएसए का निलंबन एडी बेसिक अयोध्या की जांच से हुआ। एडी बेसिक रवींद्र कुमार सिंह के अनुसार एबीएसए को निलंबित कर एडी बेसिक लखनऊ को जांच अधिकारी नामित कर उनके कार्यालय से संबंद्ध किया गया है। चार बिदु का आरोपपत्र उन्हें जारी कर दिया गया है। आरोप पत्र का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय एबीएसए को दिया गया है।

बताते चलें कि एबीएसए के निलंबन का प्रकरण शिक्षिका की सेवानिवृत्त से जुड़ा नहीं है। निलंबन का प्रकरण दूसरा है। एबीएसए के खिलाफ जनवरी में शिकायत हुई थी। शिकायत की जांच के लिए एडी बेसिक-अयोध्या को नामित किया गया था। जारी आरोप पत्र में जिन चार बिदुओं का उन्हें जवाब देना है उनमें वर्ष 2019-20 में शिक्षक प्रशिक्षण मानदेय का 35 हजार रुपये का चेक एक सहायक अध्यापक के नाम काटकर धन का आहरण कर वितरण न करने का भी है। लगभग डेढ़ वर्ष से शिक्षक व शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका न बनाकर सुविधा शुल्क लेकर बनाने समेत चार बिदुओं को जवाब उन्हें देना है।

Leave a Reply