Home अयोध्या चीनी वायरस कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र जिलाधिकारी हुए सख्त

चीनी वायरस कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र जिलाधिकारी हुए सख्त

249
0

अयोध्या …
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने अधिकारियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं । जिलाधिकारी के निर्देश पर राठहवेली नियंत्रण क्षेत्र में नगर आयुक्त श्री नीरज शुक्ला द्वारा बृहद पैमाने पर घर -घर, हर गली सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज कराया गया है । जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी कंटेनमेंट जोन में (नियंत्रण क्षेत्र मे) बड़े पैमाने विसंक्रमित करने का अभियान चलाया गया । जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम सहित उन सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण वाले व्यक्ति के संपर्क में आए हुए कांटेक्ट ट्रैसिंग के कार्य में लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट आते ही उसके उपचार के लिए यथाशीघ्र संबंधित चिकित्सालय में भेजा जाए । इस कार्य मे विलंब न किया जाय । साथ ही उनके कांटेक्ट में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए ।
उन्होंने कहा कि इसी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए हुए लोगों की सैंपलिंग भी कराई जाए । उन्होंने यह भी कहा कि उन सभी को अनिवार्य रूप से कोरनटाइन भी किया जाए जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों । जिलाधिकारी ने सभी नियंत्रण क्षेत्रों में शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है । उन्होंने घोषित नियंत्रण क्षेत्र में किसी का आवागमन न होने पर यह भी सुनिश्चित किया जाए इसी के साथ इसमें सभी आवश्यक वस्तुओं यथा दूध सब्जी दवा के नियमानुसार उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए । जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के सर्वे तथा उसके सीधे संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने तथा उन्हें क्वारंटाइन करने की कार्यवाही में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply