रुदौली, अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत उमापुर स्थित जूनियर स्कूल में आयोजित मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम में रुदौली के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता का वास होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसलिए नवरात्र के मौके पर मिशन नारी शक्ति चलाया।
चूंकि छात्राएं जागरूक हों। एसडीएम ने कहा कि गुड टच, बैड टच के बारे में समझें और बैड टच का खुलकर विरोध करें। अब युग आ गया है, खुलकर बोलने का। शासन-प्रशासन हर दिन अपनी व्यवस्था को और बेहतर बना रहा है। ऐसे में आज वक्त है कि आवाज दबाने के बजाय दमखम से उठाएं। वहीं रुदौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इस मिशन नारी का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, स्वावलंबन व उन्हें समान सम्मान दिलाना है। बोले, घर से निकलते समय अपने साथ हो रही पीड़ा को अफसरों से बेझिझक बताएं। कोई परेशान करे तो उसे सजा दिलाने के लिए तनिक कोताही न बरतें।
सीओ श्री यादव ने कहा कि बिना डरे-सहमे शोहदों को सबक सिखाने की ठान लें। मवई थाना के प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना ने छात्राओं को उत्साहित करते कहा कि आज महिलाओं की भागीदारी धरती से लेकर आसमान तक मसलन हर क्षेत्र में है इसलिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्रिंसिपल विश्वनाथ त्रिपाठी, शिक्षक संतोष श्रीवास्तव, वीपी सिंह, धर्मराज, नीरज शुक्ला, सुनीता रानी, महिला कांस्टेबल प्रवीन कुमारी व आरती आदि मौजूद रहीं।