अमानीगंज-अयोध्या। जनपद के अमानीगंज विकास खण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा में डॉक्टर्स की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी के कहर के चलते जहां पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है और सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने स्थानों पर एक कमाण्डो की तरह इस बीमारी से लड़ने के लिए मुस्तैद हैं, वहीं खण्डासा सीएचससी का हाल देखकर आप दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जायेंगे।
खण्डासा सीएचससी के प्रभारी अधिकारी सन्तोष कुमार प्रातः ०९:१५ बजे तक गायब रहे, लोगों का मजमा देखकर पास पड़ोस के लोगों ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं। मौके पर डॉ आकाश अकेले मौजूद मिले। बताते चलें कि उक्त सीएचसी खण्डासा क्षेत्र में नरसडा, डीलीसरैया, गदुरही आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में मजदूरी करने वाले लोग दिल्ली, मुंबई व लुधियाना जैसे शहरों से यहां पहुंचे हैं, जिनको स्थानीय पुलिस ने एक साथ खण्डासा सीएचसी पर प्रारम्भिक जांच के लिए पहुंचा दिया और उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कराई, परन्तु स्वास्थ्य महकमे की उदासीनता के चलते यहां लोगों का मजमा लग गया। सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे और डाक्टर गायब रहे। आज़ जिस भयंकर महामारी से लड़ने के लिए सरकार आम जनमानस और प्रशासन इतने बड़े पैमाने पर काम कर रहा है, उसी बीमारी से लड़ने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा देखकर लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
इस संबंध में सीएमओ अयोध्या घनश्याम सिंह से जब सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी बाद में क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा के प्रतिनिधि महेश ओझा ने सीएमओ को फोन करके लापरवाही के आलम पर नाराजगी जाहिर की तो लगभग घण्टे भर बाद सीएचससी के डाक्टर और स्टाप के लोग डयूटी पर पहुंचे। इस व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी साफ देखी जा रही है और लोगों ने इनके खिलाफ कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की मांग की है।