Home अयोध्या दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार के विरूद्ध दिया उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र, लगाया...

दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार के विरूद्ध दिया उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र, लगाया राशन के बदले गालियां देने का गम्भीर आरोप

681
0
hamara purvanchal

रुदौली-अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र अन्तर्गत दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कोटेदार पर खाद्दान्न न देने का आरोप लगाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा मामला विकासखण्ड रुदौली के ग्राम सभा मटौली का है, जहाँ के ग्रामीणो ने कोटेदार की गुंडागर्दी से आहत होकर दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर आज़ उप जिलाधिकारी रुदौली टी पी वर्मा को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कोटेदार सुखराजा पर गम्भीर आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार द्वारा उचित दर की दुकान में न बैठकर अपने लड़के से दुकान चलवायी जाती है और उनका लड़का शराब पीकर राशन के लिए आये हुए ग्रामीणों को भद्दी-भद्दी गालियां देता है, तथा खाद्यान्न का वितरण भी सुचारू रूप से नहीं करता है।

प्रति कार्ड का किसी से ५० रुपया तो किसी से १०० रुपया भी वसूलता है, और यूनिट के अनुसार खाद्यान्न भी नहीं देता है। माल ढुलाई का भी पैसा हम ग्रामीणों से ही वसूलता है। अगर किसी ने पूछ लिया भैया यह पैसे कैसे हैं तो सीधे बोलता है तुम्हें लेना है राशन तो लो नहीं तो जाइए हम राशन नहीं देंगे, ज्यादा हस्तक्षेप करोगे तो हम तुम लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दे देंगे और राशन कार्ड भी तुम्हारा कटवा देंगे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण करते समय निर्धारित मूल्य से भी अधिक शुल्क वसूला जाता है।

इस सम्बन्ध में दर्जनों की संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ताओं के शिकायती पत्र को उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा द्वारा तत्काल अपने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार रुदौली को जांच का आदेश दिया, और लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर दोषी कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply