कुमारगंज, अयोध्या। जनपद मुख्यालय से करीब चालीस किलोमीटर दूर स्थित कुमारगंज थाने में आज़ मासूम निवेशकों को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाने वाली ड्रीम बुलियन इन्वेस्टमेंट कम्पनी के खिलाफ तीन सौ पचास निवेशकों ने तहरीर दी एवं प्रदर्शन भी किया। क्षेत्र के निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर ड्रीम बुलियन कम्पनी का मालिक फरार हो गया है।
बताया जाता है कि ड्रीम बुलियन कम्पनी का मालिक/संचालक अंकित गुप्ता रुपया दोगुना करने के नाम पर लोगों से कम्पनी में रुपये निवेश करवा रहा था। अब उक्त धोखेबाज़ कम्पनी के संचालक के विरुद्ध कुमारगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कम्पनी मात्र दस महीने में निवेशकों का पैसा दुगना कर रही थी। करीब दो माह पूर्व उक्त कम्पनी के लखनऊ स्थित कार्यालय से तीन करोड़ रुपये लुटे गये थे। उक्त धोखेबाज़ कम्पनी का संचालक/मालिक अंकित गुप्ता जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उक्त धोखेबाज़ को शीघ्र गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस पर भी दबाव बढ़ता जा रहा था। कुमारगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त संचालक एवं उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।