Home अयोध्या खण्डासा पुलिस की चेकिंग के दौरान असलहे के साथ पकड़ा गया शातिर...

खण्डासा पुलिस की चेकिंग के दौरान असलहे के साथ पकड़ा गया शातिर लुटेरा 

773
0

अमानीगंज, अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के खण्डासा चौराहे के पास गत रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान चार माह पूर्व हुई लूट का मुख्य अभियुक्त अजय कुमार पुत्र शिवनारायण निवासी धमथुआ थाना कुमारगंज को खण्डासा पुलिस ने देसी तमंचा व दो अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष खण्डासा प्रह्लाद सिंह ने बताया कि वर्ष २०१८ की ३० नवंबर को गडौली नहर के पास शाम को मोटरसायकिल सवार दो बदमाशों ने असलहा लगाकर बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे किसान से १५००० लूट लिए थे ।

पीड़ित रामनरेश पुत्र कामाख्या निवासी मिश्रौली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें से वकील अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी दत्तीपुर थाना खण्डासा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। घटना का मुख्य सूत्रधार अजयकुमार फरार चल रहा था। सोमवार रात खण्डासा चौराहे के पास थाना अध्यक्ष खण्डासा , एसआई राहुलकुमार पाण्डेय व सिपाही संजय ने जब उसे जाँच के लिए रोका तो उसने भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया और उसके पास से असलहा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पूछ-ताछ में उसने उक्त लूट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है । थानाध्यक्ष खण्डासा प्रह्लाद सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply