Home अयोध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चपरासी पर भड़क गये जिलाधिकारी 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चपरासी पर भड़क गये जिलाधिकारी 

257
0

अयोध्या। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा चपरासी पर भड़क उठे, कहा जनता के पैसों से किसी भी प्रकार की प्लास्टिक की बोतल और पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी कीमत में नही होगा। आगे से सभी कार्यालयों में सबको आरओ का पानी ग्लास में दिया जाएगा। अनुज झा ने आगे कहा कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पर सरकारी ऑफिस में धीरे-धीरे चलन कम किया जाएगा।मुख्यमन्त्री योगी की मंशा के अनुरूप ही काम होना चाहिए। क्षयरोग पूरी तरह से हो समाप्त होना चाहिए। जिला प्रशासन ने आगामी १० अक्टूबर से २३ अक्टूबर तक सक्रिय क्षयरोग खोज अभियान चलाया जाएगा।

उक्त जानकारियां जिलाधिकारी अनुज झा ने कलेक्टर परिसर में दीं। उन्होंने आगे कहा कि समाज में यदि किसी व्यक्ति को २ हफ्ते से खाँसी आ रही है तो उसे नजदीक के टी बी जांच केन्द्र पर ले जाकर उसकी जांच कराई जाए। जिससे उसकी पहचान हो और उसका समुचित इलाज हो सके।

Leave a Reply