अमानीगंज, अयोध्या : भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा के संयोजन में विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा के साथ-साथ भाजपा विधायक द्वारा आपका विधायक आपके द्वारा एवं संकल्प से सिद्धि के तहत चलाई जा रही मोदी-योगी विकास रथयात्रा अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरौली झाम से कटघरा तिंदौली, बहबरमऊ, पाकड़पुर और कौराह पहुँची। ग्राम पंचायत बिरौली झाम से भाजपा के जिला प्रभारी शेषनारायण मिश्र एवं अयोध्या महोत्सव के आयोजक हरीश श्रीवास्तव तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में विधायक श्री बाबा के संयोजन में निकली पदयात्रा ग्राम पंचायत कटघरा जाकर समाप्त हुई। रथयात्रा के दौरान भाजपा विधायक द्वारा ग्राम पंचायत तिंदौली, कौराह और बहबरमऊ के १५० ग्रामीणों में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी तथा विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गये।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक ने सिधारी बाजार प्रधानमन्त्री सड़क से बीरा भारी तक मुख्यमन्त्री विकास योजना के तहत स्वीकृत ६० लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण की घोषणा भी की। मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री बाबा ने पर्यावरण विषय पर बोलते हुए कहा कि गांव का हर परिवार कम से कम एक पेड़ जरूर रोपित करे और उसकी देख रेख संरक्षण तथा संवर्धन अपने बेटी-बेटों की तरह से करे। उन्होंने बिजली की खपत कम करने के लिए ग्रामीणों को टिप्स देते हुए कहा कि वह साधारण बल्ब के बजाय एलईडी बल्ब का प्रयोग करें। विधायक ने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस वितरण योजना, फ्री विद्युत कनेक्शन सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और मौजूद अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होंने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के दृष्टिकोण से ग्रामीणों को बताया कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी की अथवा अधिकारी किसी भी विभाग से सम्बंधित हो उनसे सुविधा शुल्क अथवा घूस मांगता है तो यदि उसका वीडियो अथवा रिकॉर्डिंग उनको उपलब्ध कराया जायेगा तो उक्त व्यक्ति को एक इंडिया मार्क हैंडपंप तत्काल मुहैया कराया जायेगा तथा घूस की रकम दोगुना करके वापस दी जाएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता शीतला बाजपेयी, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, कुंवरबहादुर मिश्र, सुनील तिवारी, संतोष सिंह, उत्तम सिंह प्रधान कोटिया, वीरू सिंह प्रधान पूरे भीखी, विवेक पाण्डेय, सुरेश फौजी व रामदीन यादव सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।