अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार की भारी लापरवाही सामने आयी है। प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अवस्थापना मद में विद्युतीकरण के लिए आवंटित धनराशि लैप्स हो गयी। एक करोड़ अठत्तर लाख पांच हज़ार रुपये धनराशि लैप्स हुई है। वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्ताक्षर करवाने के बाद भी कोषागार में बिल प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण उक्त धनराशि लैप्स हो गई।
जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने लेखाकार अजीत कुमार तिवारी के निलंबन के लिए शासन को पत्र लिखा है। लैप्स हुई धनराशि एक करोड़ अठत्तर लाख पांच हज़ार मतदान की व्यवस्था के लिए यथाशीघ्र आवंटित करने के लिए शासन को अनुरोध पत्र भी भेजा गया है।