Home अयोध्या सेवा सप्ताह के तीसरे दिन हुई निबन्ध प्रतियोगिता 

सेवा सप्ताह के तीसरे दिन हुई निबन्ध प्रतियोगिता 

322
0

महात्मा गांधी इण्टर कालेज अमानीगंज में विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने छात्रों को किया पुरस्कृत एवं किया पौधरोपण 

अमानीगंज-अयोध्या। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के तीसरे दिन मिल्कीपुर के भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने महात्मा गांधी इण्टर कालेज अमानीगंज में प्लास्टिक मुक्त भारत व जल संरक्षण विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया विधायक द्वारा निबंध प्रतियोगिता में विजयी हाईस्कूल और इण्टर के तीन-तीन छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया। हाईस्कूल स्तर की प्रतियोगिता में सोनी मिश्रा, प्राची व सुरतुल निशा ने पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं इण्टर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अश्वनी, सलीम, आंचल यादव व आंचल पाण्डेय ने पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कार वितरण में महात्मा गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह, शिक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह तथा अनीता सिंह मौजूद रहीं।

इसके बाद आयोजित गोष्ठी में विधायक ने देश में बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का सपना है और प्लास्टिक से होने वाली हानि और उसके कुप्रभाव के कारण भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाना आवश्यक है। जल संरक्षण आज देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है वर्षा के जल के हो रहे दुरुपयोग के कारण इसके संचय की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जल संसाधन होने के कारण वर्षा जल को संचय करके उससे खेती और पीने के पानी के साथ साथ उद्योगों के लिए जल की व्यवस्था की जा सकती है।

गोष्ठी में अपना विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी इण्टर कालेज अमानीगंज के प्रबंधक अभय सिंह ने वर्षा जल संचयन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने से प्रकृति का संतुलन ठीक रहेगा, जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में बरसात संभव है। उन्होंने अंधाधुंध पेड़ों की कटान पर चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों और छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का आव्हान किया। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने कालेज परिसर में पौधरोपण भी किया। गोष्ठी में विधायक सचिव महेश ओझा, अमानीगंज भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, कोटिया के प्रधान उत्तम सिंह, प्रधान मोहम्मदपुर बबलू सिंह, ग्राम प्रधान डूडी बबलू सिंह, अजीत मौर्या, संतोष मिश्र, पवन पाण्डेय, रविंद्र पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, चिंतामणि सिंह, हरकेश शुक्ला व सर्वेश सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व मिल्कीपुर तहसील के राजस्व अमले के साथ स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply