अयोध्या, उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से चार केंद्रों पर शुरू हो गया। इन केंद्रों पर चार लाख ६९ हजार ४४१ कॉपियां जांची जानी है। मूल्यांकन शुरू करने से पहले शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिग कराई गई और परिसर को सैनिटाइज भी किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने केंद्रों का जायजा लिया और शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत भी दी। दो परीक्षकों के बीच डेढ़ से दो मीटर की दूरी रखी गई है, जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं हो।
राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की एक लाख २० हजार ५४५ व जीजीआइसी में हाईस्कूल की एक लाख १२ हजार ७३७ कॉपियों का मूल्यांकन होना है। पहले दिन दोनों केंद्रों पर ३८७ परीक्षक बुलाए गए थे जिसमें ३२१ उपस्थित हुए। इसी तरह एसएसवी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की सवा लाख व एमएलएमएल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की एक लाख २० हजार ७४५ कॉपियां जांची जानी हैं। दोनों केंद्रों पर ४१० परीक्षक बुलाए गए थे, जिसमें २४३ परीक्षण उपस्थित हुए। धीरे-धीरे इनकी संख्या में और इजाफा किया जाएगा।डीआइओएस ने बताया कि धीरे-धीरे परीक्षकों की संख्या और बढ़ाया जाएगा।