अमानीगंज-अयोध्या। जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत गददौपुर ग्राम पंचायत में स्थित गांव पूरे बोध तिवारी के लोग आजादी के सात दशक बाद भी अब तक मतदान नहीं करते। एक ओर जहां पूरे देश में लोकतन्त्र का महापर्व जोर-शोर से मनाया जा रहा है, और लोग अपने मतों का प्रयोग करके सरकार बना रहे हैं, वहीं पूरे बोध तिवारी के निवासी अब तक मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं। घोर बिडम्बना यह है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण इन को मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ।
खास बात यह है कि यहाँ के निवासियों की, कि इसके पूर्व में जो बिना मतदान किये ही दुनिया छोड़ गए और मतदान का प्रयोग नहीं कर सके। जबकि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान अधिक से अधिक कराने के लिए तमाम तरह के अभियान भी चलाए जाते रहे हैं।
उपरोक्त मामले में जब उक्त गांव के ग्रामीणों से सम्पर्क करके मतदान न करने का कारण पूछा गया तो गांव के निवासी रामपुजारी तिवारी, गयाप्रसाद तिवारी, जयराम, धरमचंद, श्यामकली, विक्कू, अरुण, रामबहादुर आदि ने बताया कि आजादी से पूर्व उनके पूर्वजों की सैकड़ों बीघा जमीन गद्दोपुर के जमींदारों ने जबरन कब्जा कर ली थी जिसके कारण विरोध स्वरूप उनके पूर्वजों ने बारह दिन उपवास करने के बाद अपने प्राण त्याग दिए थे, जिससे इस गांव के लोग गद्दोपुर में बनाई गई पोलिंग बूथ पर मतदान करने नहीं जाते हैं।
इस सम्बन्ध में गांव के निवासी राम पुजारी ने पिछले नवंबर के महीने में तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक के यहां लिखित शिकायत दर्ज करा कर अपना मतदान केन्द्र बदलवाने की मांग की थी लेकिन अब तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस सम्बन्ध में पूछने पर मिल्कीपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी केडी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराकर लोगों का मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा।
ग्रामीणों ने शिकायत में मतदान केन्द्र बदलने अथवा पास के गांव अमावासूफी में मतदान किए जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ।