Home अयोध्या हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह की हत्या का खुलासा

हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह की हत्या का खुलासा

1105
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या जोगेंद्र कुमार ने एक प्रेसवार्ता करके पिछले दिनों हुई हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह की हत्या का खुलासा किया। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने उक्त हिस्ट्रीशीटर की हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेरपुर गांव का ग्राम प्रधान तेज तिवारी भी गिरफ्तार हुआ है।

तेज तिवारी पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप है एवं आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह के गैंग से अलग हुए बदमाशों ने ही विरजन सिंह की हत्या की थी। गिरफ्तार पांचों लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है एवं इनके खिलाफ कई हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमे भी दर्ज हैं।

जमीन के विवाद में मृतक विरजन सिंह ने गैंग से अलग हुए बदमाशों को हत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद थाना मवई के बघेड़ी गांव के पास हिस्ट्रीशीटर विरजन सिंह की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर बसों में आगजनी व तोड़फोड़ भी की थी। फिलहाल उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया है और अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

Leave a Reply