Home अयोध्या फैज़ाबाद हुआ इतिहास अब “अयोध्या” के नाम से जाना जायेगा 

फैज़ाबाद हुआ इतिहास अब “अयोध्या” के नाम से जाना जायेगा 

704
0

अयोध्या ।  फैज़ाबाद अब अयोध्या के नाम से जाना जायेगा । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन के दौरान यह घोषणा की । मुख्यमन्त्री योगी ने कहा कि एक साल के बाद फिर से हम श्री राम की पावन जन्मभूमि पर आये हैं, उन्होंने प्रधानमन्त्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रधानमन्त्री मोदी का आर्शीवाद प्राप्त है । अयोध्या हिन्दवी आन बान और शान की प्रतीक है ।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या के साथ कोई अन्याय नहीं होगा । पूरा देश जानता है कि अयोध्या क्या चाहती है, पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से डरते थे, मैं पिछले डेढ़ साल में छः बार अयोध्या आया । हमारी सरकार ने यहाँ की सड़के और घाटों को चौड़ा किया, सरयू तट पर हर की पैड़ी बनेगी, अयोध्या में दरशथ के नाम पर नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, वहीं अपने सम्बोधन में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जूंग सूक ने कहा कि मैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देती हूँ । इसके साथ ही किम जूंग सूक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की बधाई भी दी ।
गौरतलब है कि फैजाबाद की नींव अवध के दूसरे नवाब सआदत खान ने रखी थी, शुजाउद्दौला ने सरयू के निकट बसे नगर फैजाबाद को अवध की राजधानी बनाया था ।

Leave a Reply