भेलसर फैज़ाबाद। समाजवादी पार्टी ने तहसील मुख्यालय रुदौली पर बढ़ती हुई महंगाई, डीज़ल, पेट्रोल एवं गैस की आसमान छूती कीमतों व कृषकों की समस्याओं तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । उक्त धरने की अध्यक्षता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने व संचालन सैफ अली मियां ने किया।
शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में सरकार की नीतियों के कारण महंगाई और तानाशाही अपनी सारी हदें पार कर चुकी है व जनता को सरकार से झूठे वादे के सिवा कुछ नहीं मिला, पेट्रोल, डीजल की रोज बढ़ती कीमतों से व महंगाई से मध्यम वर्ग बेहाल व दुःखी है। समाजवादी पार्टी ज़िला सचिव रामदास यादव ने कहा कि इस सरकार से सभी वर्ग परेशान है जाति व धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने के सिवा भारतीय जनता पार्टी ने कुछ नहीं किया।
सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक़ खान ने कहा कि जब से यह सरकार आयी है मंहगाई चरम पर है व आम आदमी परेशान है । धरने में प्रमुख रूप से चेयरमैन जब्बार अली, पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली, हाजी अमानत अली, कल्लू सिंह, पिंटू वर्मा, एडवोकेट अब्दुल खान, अब्दुल जब्बार अन्सारी, हनीफ अन्सारी, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मोहम्मद जमील, नफीस सुल्तान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । उक्त धरने के समापन पर राज्यपाल को सम्बोधित सत्रह सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा को सौंपा गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अमर सिंह, कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव सहित भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।