अयोध्या, उत्तर प्रदेश। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का बैंक खाता एक अप्रैल से शुरू होने के बाद ही ट्रस्ट के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी का प्रयास शुरू हो गया है। इसी तरह के प्रयास का एक मामला प्रकाश में आने के बाद रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बंसल ने थाना राम जन्मभूमि में तहरीर दी है। इस तहरीर पर आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
उक्त प्रकरण को लेकर रविवार को कारसेवकपुरम में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव श्रीराय ने बताया कि चार दिन पहले आठ अप्रैल को उनके संज्ञान में आया कि किसी शख्स ने संस्था की वेबसाइट बनिकर ट्विटर अकाउंट खोला है और राम मंदिर निर्माण के लिए गूगल पेमेंट की अपील भी की है। इस जानकारी के बाद ट्विटर अकाउंट का विवरण निकलवाया तो यह भी पता चला कि संबन्धित शख्स ने संस्था के प्रतीक चिन्ह का भी इस्तेमाल शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके चलते सबंन्धित के विरुद्ध तहरीर देकर खाता तत्काल प्रभाव से बंद कराने व धोखाधड़ी के मामले में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
बताया गया कि रामजन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर वेबसाइट बनाने और ट्विटर अकाउंट खोलने वाले शख्स की पहचान अविनाश बहुखंडी के रूप में हुई है। इस शख्स ने अपना पता दिल्ली का दिया है और साथ में ही अपना मोबाइल नंबर भी दिया है।रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव श्रीराय ने कहा कि राम मंदिर कहीं भी बन सकता है और अयोध्या में भी बन सकता है।इसके नाम पर कोई धनसंग्रह भी कर सकता है । उन्होंने कहा कि फिर भी रामजन्मभूमि के नाम पर धोखाधड़ी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज जीवन में पुलिस केस की स्थिति तक जाना एक लाचारी है।