रबी की फसल की समय से बुवाई कर अधिक उत्पादन अर्जित करें किसानः कृषि वैज्ञानिक
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में खण्ड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा द्वारा विकास खंड के दोनों प्रभारियों को किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ- साथ, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन की उपलब्धता व बिक्री के बाद डीबीटी के माध्यम से किसानों को लाभ देने हेतु निर्देशित किया।
गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ हरिद्वार मिश्रा ने रवी सीजन में बोई जाने वाली फसलों का समय से बुवाई एवं अधिक उत्पादन की तकनीकी भी बताई। राजकीय बीज भण्डार प्रभारी शशि प्रताप यादव ने विभाग की योजनाओं के बारे में एवं गोदाम पर बीज उपलब्धता की जानकारी दिया। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई डॉ अवधेश कुमार द्वारा बताया गया कि 10 से 25 प्रतिशत तक फसलों का नुकसान फसलों में लगने वाले रोग, कीट तथा फसल के साथ उगने वाले खरपतवार द्वारा होता है। इसलिये किसान भाई रवि सीजन में बोई जाने वाली फसल गेहूं, आलू, चना, मसूर, सरसों आदि फसल की बुवाई से पहले बीज शोधन एवं भूमि शोधन करने के बाद ही बुवाई करें।
गोष्ठी का संचालन अर्जुन यादव तकनीकी सहायक ने किया तथा साथ ही पशुपालन एवं जानवरों के टीकाकरण पर भी प्रकाश डाला। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह के द्वारा कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से बताया गया। गोष्टी के आयोजन में रक्षा राम यादव एवं राजेश चौधरी तकनीकी सहायक और सहायक तकनीकी प्रबंधन श्रीराम मौर्य, आभाष श्रीवास्तव,अखिलेश त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किया। गोष्ठी के अन्त में खण्ड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा ने ब्लॉक के पात्र कृषकों को प्रथम आवक प्रथम पावक की तर्ज पर सरसों की मिनीकिट का वितरण किया।