Home अयोध्या आरोपियों की धमकी से भयभीत किशोरी के पिता ने एसएसपी से लगाई...

आरोपियों की धमकी से भयभीत किशोरी के पिता ने एसएसपी से लगाई गुहार 

242
0

न्याय के लिए भटक रहा किशोरी का लाचार पिता 

खुलेआम घूम रहे आरोपी अब वादी मुकदमा को दे रहे धमकी, पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाला 

बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चौकिया गांव में किशोरी की आत्महत्या प्रकरण में बीकापुर पुलिस द्वारा 9 लोगों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के उपरांत हाथ पर हाथ रखकर बैठ गई है तथा पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिसका परिणाम है कि मामले में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते पीड़ित परिवार द्वारा एवं सहमा हुआ है। आरोपी अब पीड़ित परिवार को उल्टे धमकी देने लगे हैं जिससे भयभीत किशोरी के पीड़ित पिता ने एसएसपी को शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के रामनगर चौकिया गांव निवासी शिवनाथ पुत्र गोकुल की बेटी अंजलि ने बीते 8 जून की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। किशोरी के पिता शिवनाथ का आरोप था कि वह बसिलसिले रोजी रोजगार बाहर शहर में रहता था। घर पर उसकी पत्नी बेटी अंजलि और उसका बीमार पिता ही रहते थे। बीते 4 जून को सुबह सोनू यादव पुत्र हृदय राम यादव निवासी ग्राम नाहरपुर थाना कोतवाली तारुन तथा राम कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम अवध, जयराम जायसवाल पुत्र स्वर्गीय महादेव एवं दिलीप जायसवाल पुत्र जय राम, रामराज पुत्र अनंत बहादुर, अमरनाथ मौर्य पुत्र बंशूलाल, धर्मराज पुत्र अनंत बहादुर, पंडित जायसवाल पुत्र द्वारिका एवं बलराम मोर्य पुत्र राम तीरथ निवासी गण ग्राम रामनगर थाना कोतवाली बीकापुर उनके घर पहुंच गए थे। उन लोगों ने मेरी बेटी अंजलि को ब्लैकमेल करने की नियत से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके चलते मेरी बेटी अवसाद में थी तथा सामाजिक आघात एवं लोक लज्जा के चलते उसने आहत होकर बीते 8 जून को सुसाइड कर लिया था।

किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बीते 12 जून की देर रात मामले में सोनू यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, जय राम जयसवाल, दिलीप जायसवाल, रामराज, अमरनाथ मौर्य, धर्मराज, पंडित जायसवाल एवं बलराम मौर्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 442/20 के अंतर्गत धारा 306 आईपीसी एवं 67 ए सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा कायम कर लिया था।

मामले में बीकापुर पुलिस काफी प्रयासों के बाद हरकत में आई थी और घटना के मुख्य सूत्रधार सोनू यादव को गिरफ्तार कर पखवारे पूर्व जेल भेज दिया था। मामले में आरोपियों ने उच्च न्यायालय की भी शरण ली जहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी थी गुनाहों की सजा पाने से भयभीत एवं तिलमिलाए आरोपी अब पीड़ित परिवार को ही धमकाने पर तुल गए हैं। इससे डर कर मुकदमे की वादी पीड़ित शिवनाथ ने एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराए जाने के साथ-साथ जानमाल के सुरक्षा की गुहार की है।

Leave a Reply