लखनऊ व दिल्ली से जुड़े है सटोरियों के तार, जांच में जुटी पुलिस
नाका ओवरब्रिज के नीचे से हुई है दोनो सटोरियों की गिरफ्तारी
अयोध्या। आईपीएल पर लग रहे सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कारवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आईपीएल में लग रहे सट्टे में शामिल 15 लाख रुपयों को पुलिस ने बरामद किया है। मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अभियुक्तों में एक जनपद अयोध्या तथा दूसरा लखनऊ से सम्बंधित है। इनके तार लखनऊ व दिल्ली के अन्य सटोरियों से जुड़े होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। जिसमें पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोपों में मुुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर नाका ओवरब्रिज के पास से सोनू उर्फ रवि कुमार पुत्र स्व0 रोशनलाल नि0 दुर्गामाता मन्दिर के पास रामनगर थाना को0 नगर जनपद अयोध्या व वसीम अहमद पुत्र अतीक अहमद नि0 ख्वाजा इन्क्लेव औरंगाबाद खालसा थाना आसियाना जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया। इनके पास से से 2 मोबाइल फोन, 2 सट्टा पर्ची, 2 पाकेट डायरी, एक डायरी, 2 गाड़ी का नम्बर प्लेट व मालफड़ से 14 लाख 80 हजार रुपये व जामा तलाशी से 20 हजार रु0 व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। मामले का खुलास करने वाली टीम में शामिल सहायक पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र तथा नगर कोतवाली की टीम को दस हजार के इनाम की घोषणा की गयी है।