Home अयोध्या सबके साथ मिलकर लड़ेंगे भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध – गोरखनाथ बाबा

सबके साथ मिलकर लड़ेंगे भ्रष्टाचार के विरुद्ध युद्ध – गोरखनाथ बाबा

542
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

मिल्कीपुर, अयोध्या : “भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त कराने में सब को आगे आना होगा। मेरे द्वारा इसको जड़ से मिटाने का संकल्प ले लिया गया है। पूरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि यदि किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है और उनके रिश्वत मांगने एवं लेने का वीडियो रिकॉर्डिंग लाया जाएगा तो उस व्यक्ति को रिश्वत की रकम दो गुना करके वापस दिलाते हुए एक हैंडपंप भी फ्री में दिया जाएगा ।” यह बातें मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपनी मोदी-योगी विकास रथयात्रा के दौरान गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने चौपाल में मौजूद ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा भी की। विधायक ने रथयात्रा के २४वें दिन तक विधानसभा क्षेत्र की १२० ग्राम पंचायतों का दौरा किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से मुखातिब हुए।

विकास रथयात्रा के २४वें दिन रायपुर कटरा, धरौली, मानूडीह, कलन्दरपुर और गोयड़ी ग्राम पंचायतों में पहुंची। गांव में आज चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार सेेे प्रकाश डाला और उनके क्रियान्वयन की स्थिति का भी आकलन किया। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बनवाए गए शौचालयों का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से नव निर्मित शौचालयों का शत-प्रतिशत प्रयोग करने की भी अपील की। धरौली ग्रामपंचायत में कटैया संपर्क मार्ग का निर्माण व नलकूप की घोषणा पर ग्रामपंचायत के लोगो ने आभार व्यस्त किया औऱ प्रधान मंत्री आवास के सर्वेक्षण में हुई अनियमितता की जांच हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

इस दौरान विधायक ने मानूडीह के प्राथमिक, माध्यमिक व हाईस्कूल विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, रनबहादुर सिंह, शम्भू सिंह, कप्तान सिंह, उत्तम सिंह, अमित सिंह, रामबाबू तिवारी विवेक पांडे, अभय सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply