Home अयोध्या हाई टेंशन विद्युत तार के शार्ट सर्किट से लगी आग, गन्ना एवं...

हाई टेंशन विद्युत तार के शार्ट सर्किट से लगी आग, गन्ना एवं गेंहू की फसलें हुई जल कर राख 

460
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

रूदौली-अयोध्या। थाना कोतवाली रुदौली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा नेवती में शनिवार की दोपहर हाई टेंशन बिजली के तार में शार्ट सर्किट हो गयी जिससे आग लग गई और देखते ही देखते करीब तीन बीघे से ज्यादा गन्ने की फसल व गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। अग्निकाण्ड की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कानूनगो विश्वनाथ सिंह व हल्का लेखपाल सुभाष मिश्र ने किसानों की फसलो के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवती गांव में किसानों के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार में शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से आग लग गयी, इससे रामस्वरूप पुत्र जोखन, रामनरेश पुत्र भगौती, हरिओम सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह, जियालाल पुत्र भगन, सुनील पुत्र जगदम्बा आदि किसानों के खेत में खड़ी फसल में आग लग गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब तीन बीघे से अधिक फसल जल कर राख हो गई।

कानूनगो विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि खेत मे लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों के हाईटेंशन तार में छू जाने के कारण आग लग गई। नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। वहीं यूकेलिप्टस के पेड़ों को कटवा दिया गया हैं। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित किसानों को सहायता प्रदान की जायेगी।

Leave a Reply