Home अयोध्या गांव के मुखिया समेत पांच आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज

गांव के मुखिया समेत पांच आरोपियों पर हुआ मुकदमा दर्ज

462
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

अमानीगंज, फैजाबाद …
जनपद के थाना खंडासा क्षेत्र अन्तर्गत जयराज पुर ग्राम पंचायत में सड़क के निर्माण को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान समेत पांच आरोपियों के ख़िलाफ़ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। उक्त मामले में ग्राम प्रधान की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि गांव के ही निवासी करुणाकरन तिवारी व विनोद कुमार तिवारी ने सड़क पटवाते समय उन पर हमला किया एवं इस दौरान उन्हें मारा पीटा और उनके ऊपर फावड़े से प्रहार किया, यह सब एक राजनैतिक रंजिश के तहत हुआ है।

वहीं दूसरे पक्ष भवननगर निवासी जगजीवन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ग्राम प्रधान त्रिलोकीनाथ जबरदस्ती सड़क को पटवा रहे थे।  इस पर जब उन्होंने फसल कट जाने के बाद सड़क पटवाने के लिए कहा तो वह नहीं माने। उक्त सड़क की नाप भी नहीं कराई गयी है। जगजीवन और ग्राम प्रधान में इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, इसके बाद जगजीवन की दो पुत्रियों समेत उनकी पत्नी भी हल्ला गुहार होने पर मौके पर पहुँच गयी। आरोप है कि ग्राम प्रधान त्रिलोकी नाथ व राजकुमार ने लड़कियों के साथ अभद्रता की और उनके कपड़े फाड़ दिये।

थानाध्यक्ष खंडासा अवनीशकुमार चौहान ने बताया कि एक पक्ष से करुणाकरन व विनोद के ऊपर धारा ३२४, एससी-एसटी एक्ट, ३२३, ५०४ व ५०६ जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के जगजीवन की तहरीर पर मारपीट, गाली-गलौज व छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं बीच बचाव करने आये करूणाकरन तिवारी का कहना है कि मारपीट की घटना में उनकी जंजीर खीच ली गयी, उन्होंने बताया कि प्रधान की ओर से पटवायी जा रही सड़क का पैसा एक वर्ष पूर्व ही निकाल लिया गया था, इसकी जांच की जा रही है, जांच के डर से यह विवाद पैदा किया गया है।

उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपना मामला दर्ज करने की तहरीर दी है। इस घटना को लेकर गांव में लामबंदी साफ दिखाई पड़ रही है, स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है ।

Leave a Reply