Home अयोध्या टप्पेबाजों ने उड़ाये राइस मिलर के साढ़े आठ लाख रुपये

टप्पेबाजों ने उड़ाये राइस मिलर के साढ़े आठ लाख रुपये

304
0

अयोध्या। नगर में घूम रहे टप्पेबाजों द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। एक राइस मिलर से साढ़े आठ लाख रुपये की दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे वीआइपी इलाके सिविल लाइन में कल सोमवार अपराह्न की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं लगा सकी।

रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज निवासी राइस मिलर लालजी जायसवाल सोमवार को अपने व्यवसायिक कार्य से जनपद मुख्यालय आए थे। कार से वह फतेहगंज गए और रुपये की वसूली करके वापस जा रहे थे। सिविल लाइन स्थित एक बैंक के बाहर वह कार लेकर खड़े थे, तभी बाइक से पहुंचे एक युवक ने कार पंचर होने की बात उन्हें बताई। लालजी कार से उतर कर पंचर की पुष्टि करने लगे। कार पंचर नहीं थी, वे वापस कार में बैठने लगे तो देखा कि रुपये से भरा बैग लापता था। टप्पेबाज बैग लेकर चंपत हो चुके थे।

कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर बैंक और आसपास की दुकानों पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। शहर में वाहन चेकिंग कराई जा रही है। टप्पेबाजी की घटना से व्यापारी को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है। कोतवाल ने बताया कि बैंक में छानबीन गई की है। सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। शहर में नाकेबंदी कराई गई है ।

Leave a Reply