रुदौली, अयोध्या। रूदौली सर्किल के पटरंगा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित पासिन पुरवा नक कटाई कांड के फरार चल रहा पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पटरंगा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/20 धारा 147/148/323/324/326 /504 /506 /34 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित आरोपी सुखराम रावत उर्फ सुक्खे पुत्र रामसमुझ रावत, खुशीराम रावत उर्फ जुल्मे पुत्र रामसमुझ रावत, रतनेश रावत उर्फ लल्लन पुत्र रामसुरेश रावत उर्फ सुरेश, प्रदीप रावत पुत्र स्व0 शत्रुधन लाल रावत, देशराज रावत उर्फ नट्टू पुत्र रामकरन रावत सभी निवासी ग्राम पासिनपुरवा मजरे खण्डपिपरा थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को पुलिस ने ग्राम पासिनपुरवा मजरे खण्डपिपरा से वृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बता दे कि पटरंगा थाना अन्तर्गत पासिन पुरवा मजरे खड़पिपरा गांव में आठ माह पूर्व 27 जनवरी की देर रात ग्रामीणों द्वारा एक भीमत्स घटना को अंजाम दिया गया था। एक विवाहिता(पांच बच्चों की मां)और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर विवाहिता के ससुर मनीराम रावत व अन्य गांव वालों ने मिलकर पहले तो दोनों की जमकर धुनाई की और उसके बाद दोनों की नाक काट दी थी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों गैर सम्प्रदाय के प्रेमियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। घायल प्रेमिका के ससुर मनीराम ने पूछतांछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसका लड़का रमेश सउदिया में नौकरी करता था। उसकी पत्नी अखिलेश कुमारी अपने बच्चों के साथ घर में रहती है।
ग्राम खण्डपिपिरा का निवासी काशिफ पुत्र मो0 अहमद जो हम लोगों की गैरमौजूदगी में चोरी छुपे बहू से मिलने घर आता जाता था।जिसको हमने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना। 27 जनवरी की रात लगभग 11.00 बजे जब काशिफ प्रेमिका के कमरे से निकलकर जाने लगा तो प्रेमिका के ससुर अपने परिवार व गांव वालों के सहयोग से पकड़कर उन दोनों की नाक काट दिया। मामले में पुलिस ने कुल नौ लोगों के विरुद्ध धारा 147 148 323 324 326 504 506 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।