Home अयोध्या जनपद में खाद्य विभाग ने दी 31 धान क्रय केंद्रों की स्वीकृति

जनपद में खाद्य विभाग ने दी 31 धान क्रय केंद्रों की स्वीकृति

470
0

धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं 

पीपी पान्डेय ने केंद्र प्रभारियों को समय से तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए

अयोध्या। आगामी धान खरीद सत्र के लिए जनपद में किसानों से मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद के लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात खाद्य विभाग की तरफ से 31 क्रय केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है इन्हें खरीद केंद्रों के माध्यम से किसानों से जनपद में सीधे धान की खरीद की जाएगी इसके लिए बाकायदा दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी पीपी पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद जिले में 31 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है इनमें प्रमुख रूप से खाद्य विभाग के विपणन शाखा के 10 क्रय केंद्र पीसीएस के 16 क्रय केंद्र कर्मचारी कल्याण निगम के 3 क्रय केंद्र के अलावा यूपी यस यस के तीन क्रय केंद्र भारतीय खाद्य निगम की तरफ से एक क्रय केंद्र और क्रय एजेंसी ने नेफेड की तरफ से दो क्रय केंद्रों की स्थापना की जा रही है जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू हो जाएगी सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को अभी से ही आवश्यक तैयारियां पूरी करने की निर्देश दिए जा चुके हैं।

मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा नहीं होगी समस्त क्रय केंद्रों पर किसानों की सुख सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा इससे धान बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े क्रय केंद्र प्रभारियों को समय से समस्त तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है धान खरीद नीत जारी होते ही बाकी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी इस बार भी धान खरीद के बाद कस्टम मिल राइस की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम में किया जाना है राइस मिलों को भी समय से संबंधित करण आदि की तैयारियां पूरी करने के लिए भी कहा गया है इस विषय में आगे की कार्रवाई भी जारी है।

अनुमोदन के बाद क्रय केंद्रों की सूची जारी की गई …

जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के अनुमोदन के बाद जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पांडे ने क्रय केंद्रों की सूची जारी कर दी है इसमें खाद विभाग की विपणन शाखा का गोसाईगंज मिल्कीपुर सोहावल पूरा बाजार अमानीगंज हैरिंग्टनगंज बीकापुर तारुन मवई व सहित कुल 10 क्रय केंद्र हैं। इसके अलावा पीपीएफ के दर्शन नगर कोट सराय बरौली मिल्कीपुर शाहगंज बुजुर्ग बीकापुर चौरे बाजार राजोरा चरावा यादवपुर आहार बरौली और गणेशपुर कर्मचारी कल्याण निगम का रामापुर बेलावा चौराहा और ललुआपुर यूपीएसएस का गाजीपुर गडरवा रानी बाजार भारतीय खाद्य निगम का नवीन मंडी तथा क्रय एजेंसी ने नेफेड के दो क्रय केंद्र ढकैया बेरा और गौहनिया होंगे।

Leave a Reply