Home अयोध्या लॉक डाउन में जरूरतमन्दों को वितरित की गई खाद्यान्न सामग्री 

लॉक डाउन में जरूरतमन्दों को वितरित की गई खाद्यान्न सामग्री 

230
0

अमानीगंज-अयोध्या। कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं। प्रशासन तथा कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है। इसी क्रम में आज़ युवा जागृति एवं सांस्कृतिक विकास संस्थान के अध्यक्ष व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अमानीगंज शाखा के कार्यवाह अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में डूंडी ग्राम पंचायत के मजरे डूंडी व पूरे पासिन में तीस परिवारों को तथा टंडवा ग्राम पंचायत के पूरे जुलाहा में इक्कीस परिवारों को सहायता सामग्री वितरित की गई।

उक्त सामग्री वितरण भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता बब्लू पासी, व्यापार मंडल अमानीगंज के अध्यक्ष सतीश कुमार वैश्य व सोहनलाल आदि की उपस्थिति में किया गया। वितरण सामग्री में आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला, हल्दी, मिर्च, नमक, आलू, साबुन व मास्क था। उक्त सहायता सामग्री वितरण में पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम शंकर सिंह, अमानीगंज के व्यापारी रमेश सोनी उर्फ ढोंढे मामा, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ मूसे भैया तथा भरत लाल कसौंधन आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply