Home अयोध्या वन विभाग की काटी गई लकड़ियां बरामद कर की गयी ज़ब्त, आरोपियों...

वन विभाग की काटी गई लकड़ियां बरामद कर की गयी ज़ब्त, आरोपियों पर ठोका गया जुर्माना 

340
0

कुमारगंज, अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत देवगांव बीट स्थित बहादुरगंज घोड़वल संपर्क मार्ग के किनारे काटे आम के पेड़ की लकड़ी को ट्रैक्टर सहित वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पहुंची वन कर्मियों की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा और पकड़ कर रेंज कार्यालय लाए। वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव ने सरकारी लकड़ी काटने के आरोपी ठेकेदार एवं कथित पेंट स्वामी के विरुद्ध जुर्माना ठोकते हुए बरामद लकड़ी जप्त कर लिया है।

बहादुरगंज घोड़वल संपर्क मार्ग के किनारे एक विशालकाय आम का पेड़ सूख गया था जिसे तुलसमपुर निवासी त्रिलोकी नाथ पुत्र गंगाराम ने गांव के ही लकड़ी ठेकेदार तसव्वर पुत्र जहूर के हाथ अपना बताते हुए बेच दिया था। बुधवार को ठेकेदार तसव्वर द्वारा निर्भीक होकर बिना वन विभाग से परमिट जारी कराए वन वन विभाग के कीमती आम के पेड़ को काट डाला गया। काटे गए आम की लकड़ी को ठेकेदार ट्रैक्टर संख्या यूपी 41 के / 4795 से लादकर पार करने की फिराक में था इसकी भनक वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव को लग गई सूचना मिलते ही रेंजर एके श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर रविंद्र सिंह एवं वनरक्षक अंबिका चौबे, दीपक शुक्ला तथा लोकेश शर्मा को अपने साथ लेकर विभाग की सरकारी जीप से मौके पर पहुंच गए और चोरी से काटे गए वन विभाग की लकड़ी को ट्रैक्टर सहित एवं ठेकेदार तसव्वर व अपने को पेड़ स्वामी बताने वाले त्रिलोकीनाथ को पकड़कर रेंज कार्यालय ले आए।

वन विभाग की सख्त कार्यवाही देख आरोपियोंं के बचाव मे सिफारिशों का दौर शुरू हुआ किंतु वन क्षेत्राधिकारी ए के श्रीवास्त्तव ने किसी की एक भी नहीं सुनीं। उन्होंने काटी गई सरकारी लकड़ी को जप्त कर लिया और आरोपियों के ऊपर 21 हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना भी ठोक दिया।

Leave a Reply