Home अयोध्या प्रतिबन्धित लकड़ियों समेत ट्रक वन अधिकारियों ने पकड़ा 

प्रतिबन्धित लकड़ियों समेत ट्रक वन अधिकारियों ने पकड़ा 

181
0

ट्रक मालिक, ड्राइवर एवं ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, जुर्माना जमा कराते हुए छोड़ी गई लकड़ी 

टास्क फोर्स प्रभारी से सांठगांठ करके ठेकेदार लोड करा रहा था ट्रक

कुमारगंज, अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत मेंहदौना गांव स्थित एक आरा मशीन के पास लूट की जा रही प्रतिबंधित लकड़ी को ट्रक समेत उप प्रभागीय वन अधिकारी ने कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी के साथ पर छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ लिया है। वनअधिकारियों ने पकड़े गए ट्रक समेत ट्रक मालिक ठेकेदार एवं ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जुर्माना ठोक दिया है।

हालांकि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने विभागीय मातहतों को बचाने की पूरी तरह से जुगत में लगे रहे और ठेकेदार द्वारा बार-बार वन विभाग के सचल दल प्रभारी से सांठगांठ किए जाने के बयानों को भी नजरअंदाज करते रहे।बताते चलें कि बीते शनिवार को इनायत नगर थाने के बारून चौकी क्षेत्र अंतर्गत मेंहदौना गांव स्थित मोहम्मद अरशद की आरा मशीन पर एक द्रक प्रतिबंधित जामुन की लकड़ी ठेकेदार द्वारा लोड कराई जा रही थी। इसकी जानकारी उप प्रभागीय वन अधिकारी अरुण कुमार सिंह को मिल गई सूचना मिलते ही कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और अवैध कटान कराते हुए डंप की गई लकड़ी समेत लोड ट्रक को रंगे हाथ पकड़ लिया पकड़े जाने के बाद ट्रक सहित लकड़ी को वन कर्मी रेंज कार्यालय ले गए।

वन क्षेत्राधिकारी ए के श्रीवास्तव ने ट्रक ड्राइवर अरविंद कुमार यादव निवासी कुशीनगर एवं ठेकेदार मोहम्मद अनीस निवासी गद्दोपुर थाना खंडासा तथा ट्रक मालिक शौकत अली निवासी गोपालगंज बिहार मुकदमा कायम करते हुए ट्रक को सीज कर दिया। इसके उपरांत आरोपियों के ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी कर दिया गया। जिसे नकद जमा कराते हुए बाद में लकड़ी समय ट्रक को ट्रक मालिक के सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा आरा मशीन संचालक मोहम्मद अरशद के ऊपर भी एक लख रुपे का जुर्माना वन अधिकारियों द्वारा किया गया है जिस के क्रम में आरोपी आरा मशीन संचालक ने 80 हजार रुपए नकद कुमारगंज रेंज कार्यालय में जमा कर दिया है।

मामले में सबसे दिलचस्प पहलू तो यह रहा कि लोडिंग कराते रंगे हाथ पकड़ा गया ठेकेदार वन विभाग के सचल दल प्रभारी रविशंकर प्रसाद से सांठगांठ किए जाने के बाद ही ट्रक लोड कराने की बात कहता रहा। किंतु मौके पर मौजूद उप प्रभागीय वन अधिकारी एके सिंह बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव पर अपना गुस्सा उतारते रहे और उन्होंने उन्हें निलंबित कर देने की धमकी तक दे डाली। मौके पर मौजूद उप प्रभागीय वन अधिकारी ने हिंदुस्तान को बताया कि मामले की जांच करा कर दोषी वन कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिसमें स्पष्टीकरण से लेकर निलंबन तक की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply