Home अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में एक चिकित्सक सहित चार कर्मचारी मिले...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में एक चिकित्सक सहित चार कर्मचारी मिले अनुपस्थित

345
0

अनुपस्थित कर्मियों से सीएमओ ने स्पष्टीकरण माँगने का दिया निर्देश

अमानीगंज, अयोध्या
मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह ने मंगलवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डासा तथा  नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज का निरीक्षण किया। सीएचसी खंडासा के निरीक्षण में सीएचसी के बड़े बाबू तथा दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। तथा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमानीगंज के निरीक्षण में वहाँ तैनात चिकित्सक अनुपस्थित मिले । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक को अनुपस्थित चारों कर्मियों से स्पष्टीकरण माँगने का निर्देश दिया। तथा दोनों अस्पतालों के परिसर में समुचित साफ-सफाई के लिए भी अधीक्षक को निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में खुलासा हुआ कि अस्पताल के बड़े बाबू दस अक्टूबर सें अनुपस्थित चल रहें है और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनुपस्थित हैं जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और दोनो अस्पतालों में अनुपस्थित चारों कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत कराकर प्रयोग में लाए जाने का भी निर्देश दिया। परिसर में समुचित साफ-सफाई कराए जाने के लिए भी अधीक्षक संतोष सिंह को निर्देशित किया। अस्पताल की इमरजेंसी में चिकित्सकों की तैनाती के संबंध में भी जानकारी ली और हर हाल में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा बहाल रखने के लिए शिफ्ट वाइज चिकित्सकों की तैनाती के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया।

Leave a Reply