Home अयोध्या अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार घायल, दो की हालत गम्भीर 

अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार घायल, दो की हालत गम्भीर 

627
0

भेलसर-अयोध्या। अलग अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गये जिसमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशहरी जंगल के पास एक ट्रक व गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बनीकोडर भेजा गया है। हादसे के कारण एक लेन का हाइवे करीब दो घंटे तक बाधित रहा। पुलिस की कड़ी मश्क्कत के बाद यातायात दो घंटे बाद सुचारू रूप से चालू हो सका।

वहीं दूसरी घटना मवई थाना क्षेत्र के उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर हुई जहां अनियंत्रित भूसी लदे हुए ओवरलोड ट्रक ने बहेड़ी गांव के बुजुर्ग छोटकू और उनके नाती को कुचल दिया जिससे नाती गम्भीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर रोक लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। पटरंगा थाना क्षेत्र के रामसनेहीघाट पुल के समीप कुशहरी जंगल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली गन्ना लाद कर रौजागांव चीनी मिल जा रहा था तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर टूट कर दो भागों में बंट गया। ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी कोंडर भेजा गया। सूचना पर पहुंचे पटरंगा के कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली व गन्ना को हाइवे से अलग हटवा कर यातयात चालू करवाया।

घायलों की पहचान चालक सरवन कुमार उम्र २२ वर्ष व सुखलाल उम्र १८ वर्ष निवासी घुरघुटवा मजरे शाहपुर कोतवाली रामसनेहीघाट बाराबंकी के रूप में हुई है। इस बावत पटरंगा थाना के कार्य वाहक थाना प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply