Home अयोध्या अवैध जहरीली शराब बनाने वाले चार लोग गिरफ्तार 

अवैध जहरीली शराब बनाने वाले चार लोग गिरफ्तार 

341
0

आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने की कार्यवाही 

अमानीगंज-अयोध्या। थाना खण्डासा अन्तर्गत अमानीगंज बाजार में लंबे समय से फल-फूल रहे मादक द्रव्यों के धंधे पर आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा छापेमारी की गयी। जिसमें १२० लीटर कच्ची शराब और एक कुंतल लहन के साथ शराब पैक करने की पन्नी उपकरण व अन्य सामानों को बरामद कर चार लोगों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। फैजाबाद मंडल की मुख्य प्रवर्तन अधिकारी अमृता श्रीवास्तव की टीम ने आलोक कुमार, संजय कुमार व अन्य लोगों के साथ आज सुबह करीब ११ बजे अमानीगंज बाजार में थाना खण्डासा परिसर से महज ३०० मीटर की दूरी पर स्थित गांव में छापेमारी की, जिसमें श्रीचंद्र पुत्र बधई, संजय पुत्र श्रीचंद, सुनीता पत्नी श्रीचंद व राजित राम पुत्र कल्लू को १२० लीटर जहरीली शराब और एक कुंतल लहन तथा शराब निर्माण के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया।

सबसे खास बात यह है कि अमानीगंज बाजार में मादक द्रव्यों के बिकने की खबरें बराबर आती रहती हैं। अभी दो माह पहले अमानीगंज बाजार में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर एक दुकान पर अवैध गांजा बेचने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें थाना खण्डासा का एक एसआई भी वीडियो में दिखाई पड़ रहा था। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम हरकत में आई लेकिन उसको खाली हाथ बैरंग वापस लौटना पड़ा था।

पुलिस और मादक द्रव्य का व्यवसाय करने वाले माफियाओं के गठजोड़ के चलते आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने जो छापेमारी की उस में स्थानीय पुलिस को शामिल नहीं किया गया और न ही स्थानीय थाने पर उसका मुकदमा पंजीकृत कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय-समय पर यदि इसी तरह कार्यवाही होती रहे तो आने वाले समय में मादक द्रव्यों का अवैध व्यापार बंद हो जाएगा।

Leave a Reply