Home अयोध्या कड़ी सुरक्षा के बीच होगी चौदहकोसी परिक्रमा

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी चौदहकोसी परिक्रमा

349
0

अयोध्या …
रामनगरी अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर सुरक्षा व निगरानी के सख्त इंतजाम किए गए हैं। इसबार बाहरी श्रद्धालुओं के अनुमति नहीं दी गई है। गैर जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को रामनगरी की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। फिलहाल गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर यातायात सामान्य रखा गया है। रामनगरी की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मेले के लिए रामनगरी की अतिरिक्त फोर्स का आवंटन हो चुका है। 22 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलने वाला कार्तिक मेला सुरक्षा तंत्र के लिए काफी चुनौती भरा होगा। हर साल कार्तिक मेला के चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। कार्तिक मेला अयोध्या के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है।
चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर सुरक्षा तंत्र ने शनिवार को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। छह अपर पुलिस अधीक्षक, 17 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक व 550 आरक्षी सहित बड़ी संख्या में पीएसी मेले के लिए उपलब्ध कराई गई है। मेला क्षेत्र में पुलिस की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं। परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली मिश्रित आबादी की खास निगरानी की जा रही है। संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स को हर समय एलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मेलार्थियों के साथ मददगार के रूप में पेश आने का भी निर्देश दिया। रेलवे क्रासिग पर भीड़ नियंत्रण के लिए बैरियर व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply