Home अयोध्या इस जिले में किसानो को मिलेगा मुफ्त बीज

इस जिले में किसानो को मिलेगा मुफ्त बीज

388
0
हमार पूर्वांचल
फ़ैजाबाद

तारुन, फैज़ाबाद

सांसद द्वारा गोद लिये गये प्रत्येक आदर्श गांव के दस कृषकों को अग्रिम बुवाई के लिये कृषि विभाग खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वितरित किये जायेंगे निःशुल्क चना व सरसों के बीज

भारतीय जनता पार्टी के सांसद द्वारा गोद लिये गये सांसद आदर्श ग्रामसभाओें में कृषि विभाग द्वारा शरदकालीन बुवाई के लिए प्रत्येक आदर्श गांव के दस किसानों का चयन कर उन्हें निःशुल्क सरसों तथा चने के बीज वितरण किया जायेगा। जनपद स्तर से सभी ब्लाक मुख्यालयों पर स्थित कृषि गोदामों पर बीज को वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। जिन गांवों के लिए बीज वितरण हेतु भेजे गये हैं उनमें पूरा बाजार स्थित अंजना, कुशमाहा, तारुन में बरांव, रुदौली में मांगीचादपुर, अमानीगंज में तिदौली, मवई में सुनवा गांव शामिल हैं। प्रभारी राजकीय कृषि भण्डार तारुन प्रेमप्रकाश ने बताया कि उपनिदेशक कृषि बदरे आलम ने सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बीज एवं दस पात्र किसानों के नाम के चयन के उपरान्त बीज वितरण का निर्देश दिया है। बदरे आलम ने बताया कि जिले के सभी राजकीय कृषि बीज गोदामों पर गेहूं,चना, मसूर तथा सरसों के बीज अनुदानित दर पर बिक्री हेतु भेज दिए गये हैं ।

Leave a Reply